Quantcast
Channel: SarvGyan
Viewing all articles
Browse latest Browse all 23798

CG PPT 2017 (छत्तीसगढ़ पी. पी. टी.) – Hindi

$
0
0

CG PPT 2017छत्तीसगढ़ पी. पी. टी. 2017 परीक्षा के प्रवेश पत्र 12 मई 2017 से जारी कर दिए गए हैं | छत्तीसगढ़ प्री पोलिटेक्निक परीक्षा (छत्तीसगढ़. पी.पी.टी.) एक राज्य स्तरीय पोलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा है जिसका आयोजन छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल परीक्षा मंडल के द्वारा कराया जाता है | इस परीक्षा द्वारा विद्यर्थियों को छत्तीसगढ़ के पोलिटेक्निक विश्वविद्यालयों के इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी और अन्य डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश प्राप्त होता है | डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश प्राप्त करने के लिए यह परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है | यहाँ पर विद्यार्थी CG PPT 2017 (छत्तीसगढ़ पी. पी. टी.) परीक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

CG PPT 2017 की ताजा जानकारी SMS या ईमेल द्वारा प्राप्त करने के लिए नीचे दिये गए फॉर्म को भरें |
  • This field is for validation purposes and should be left unchanged.

CG PPT 2017 अधिसूचना – प्रवेश-पत्र जारी

newiconछत्तीसगढ़ पी. पी. टी. 2017 परीक्षा के प्रवेश पत्र 12 मई 2017 से जारी कर दिए गए हैं | प्रवेश-पत्र के लिए यहाँ क्लिक करें |

छत्तीसगढ़ पी. पी. टी. 2017 आवेदन पत्र 28 मार्च 2017 से भरने आरम्भ हो गए है | आवेदन पत्र भरने के लिए यह क्लिक करें |

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Dates)

  • आवेदन पत्र प्रारंभ – 28 मार्च 2017
  • आवेदन पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि – 19 अप्रैल 2017
  • बैंक चालान डाउनलोड करने की अंतिम तिथि – 20 अप्रैल 2017
  • चालान द्वारा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि – 21 अप्रैल 2017
  • प्रवेश पत्र आवंटन – 12 मई 2017
  • परीक्षा तिथि – 18 मई 2017
  • परीक्षाफल घोषणा – जून पहला सप्ताह 2017
  • काउंसलिंग प्रारंभ – जून आखिरी सप्ताह 2017

क्लिक करें CG PPT 2017 तिथियाँ

CG PPT 2017 प्रवेश-पत्र

जिन विद्यार्थियों ने सफलतापूर्वक परीक्षा के लिए आवेदन किया हैं वे विद्यार्थी छत्तीसगढ़ पी. पी. टी. 2017 प्रवेश-पत्र (CG PPT 2017 Admit Card को ऑनलाइन माध्यम द्वारा आधिकारिक लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं (लिंक ऊपर दिया गया है)| प्रवेश-पत्र 12 मई 2017 से मिलने प्रारंभ हो गए हैं | विद्यार्थी ध्यान रखें कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश पत्र लाना जरूरी है|

CG PPT 2017 आवेदन पत्र

छत्तीसगढ़ पी. पी. टी. 2017 आवेदन पत्र (CG PPT 2017 Application Form) 28 मार्च 2017 से प्राप्त कर सकते हैं | विद्यार्थी आवेदन पत्र को ऑनलाइन माध्यम से अधिकारिक लिंक द्वारा भर सकते हैं | विद्यार्थी को आवेदन शुल्क 200 रु. (सामान्य विद्यार्थी), 150 रु. (OBC श्रेणी) एवं 100 रु. (SC/ST श्रेणी) का भुगतान करना होगा | आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट/ क्रेडिट कार्ड या ICICI बैंक और SBI बैंक चालान के द्वारा किया जा सकता है | आवेदन पत्र को जमा करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल 2017 होगी |

आवेदन पत्र भरने का तरीका (How to Apply)

विद्यार्थी आवेदन पत्र को निम्नलिखित चरणों से भर सकते हैं :

  • विद्यार्थी को सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट में रजिस्टर करना होगा |
  • रजिस्टर करने से विद्यार्थी को login ID और Password प्राप्त होगा |
  • विद्यार्थी को आवेदन पत्र दिए हुए नियमो के अनुसार ही भरना होगा |
  • आवेदन पत्र भरने के बाद, विद्यार्थी को आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट/ क्रेडिट कार्ड या SBI बैंक चालान द्वारा करना होगा |
  • विद्यार्थी को आवेदन पत्र में स्कैन किये हुए फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और अंगूठे का निशान अपलोड करना होगा |
  • विद्यार्थी को सूचित किया जाता है की आवेदन पत्र जमा होने के बाद उसमे कोई सुधार नहीं किया जाएगा |
  • आवेदन पत्र को सावधानीपूर्वक भरने के बाद उसे जमा (Submit) कर दें |
  • विद्यार्थी आवेदन पत्र एवं सभी जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी अपने पास जरुर रखें |

क्लिक करें CG PPT 2017 आवेदन पत्र भरने का तरीका

आवेदन करने के लिए पात्रता

  • विद्यार्थी को 10वीं एवं समकक्ष परीक्षा को गणित और विज्ञान विषयों के साथ उत्तीर्ण करनी आवश्यक है |
  • विद्यार्थी को गणित और विज्ञान विषयों में अलग से उत्तीर्ण होना आवश्यक है |
  • विद्यार्थी के पास छत्तीसगढ़ का स्थायी निवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है |
  • अधिकतम आयु 1 जुलाई 2017 को 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए |
  • 10वीं एवं समकक्ष परीक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं |

क्लिक करें CG PPT 2017 पात्रता

परीक्षा का प्रारूप (Exam Pattern)

प्रश्नपत्र में कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे | विद्यार्थी को तीन घंटे का समय दिया जाएगा प्रश्नपत्र को हल करने के लिए | विद्यार्थी को उत्तर देने के लिए केवल नीले अथवा काले स्याही के पेन का इस्तेमाल करना होगा | इस परीक्षा में उत्तर गलत होने पर कोई अंक नहीं काटा जाएगा | CG PPT पाठ्यक्रम में गणित, भौतिकी और रसायनशास्त्र विषय सम्मिलित होंगे | प्रत्येक विषय से 50 प्रश्न पूछे जायेंगें |

CG PPT 2017 परीक्षाफल

छत्तीसगढ़ पी. पी. टी. 2017 परीक्षाफल (CG PPT 2017 Result), जून 2017 के पहले सप्ताह में घोषित किया जायेगा | विद्यार्थी अपना परीक्षाफल आधिकारिक लिंक द्वारा प्राप्त कर सकते हैं | विद्यार्थी अपने परीक्षाफल को प्रवेश प्रक्रिया समाप्त होने तक सुरक्षित रखें | प्रवेश परीक्षा में प्राप्त किये हुए अंको के अनुसार एक मेरिट सूचि बनायीं जाएगी | मेरिट सूचि के अनुसार ही विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा |

CG PPT 2017 काउंसलिंग

काउंसलिंग प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम के द्वारा ही करायी जाएगी | छत्तीसगढ़ पी. पी. टी. 2017 काउंसलिंग (CG PPT 2017 Counselling), जून 2017 के आखिरी सप्ताह से आरम्भ होगी | विद्यार्थियों को काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए मेरिट सूचि के अनुसार ही बुलाया जाएगा | विद्यार्थियों को सीट आवंटन, उनकी मेरिट सूचि में प्राप्त श्रेणी और विद्यार्थी द्वारा भरे गए विकल्पों के अनुसार किया जाएगा |

काउंसलिंग के लिए दस्तावेज़

  • CG PPT 2017 प्रवेश पत्र
  • CG PPT 2017 परीक्षाफल
  • 10वीं परीक्षा मार्कशीट
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • श्रेणी प्रमाण पत्र
  • दो नवीनतम पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ

यदि आप CG PPT 2017 (छत्तीसगढ़ प्री पोलिटेक्निक परीक्षा) के बारे में कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे दिए गए बॉक्स में प्रश्न पूछ सकते हैं |

The post CG PPT 2017 (छत्तीसगढ़ पी. पी. टी.) – Hindi appeared first on SarvGyan.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 23798

Trending Articles