UPSEE 2017 Document Verification (दस्तावेज़ सत्यापन) ऑनलाइन माध्यम के द्वारा कराया जाएगा | डॉ.ए.पी.जे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (AKTU), उत्तर प्रदेश (पूर्व UPTU) द्वारा एक राज्य स्तर परीक्षा कराई जाती है | इसे उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (UPSEE) या ए.के.टी.यू./ यू.पी.टी.यू. (AKTU/UPTU) प्रवेश परीक्षा भी कहा जाता हैं | इस परीक्षा के द्वारा छात्र इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फ़ार्मेसी और कई अन्य कोर्सेज के पहले एवं दुसरे वर्ष मे दाखिला ले सकता हैं | इस लेख मे हम छात्रों को UPSEE 2017 (उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा) की पूरी जानकारी दी रहे हैं |
UPSEE 2017 अधिसूचना:
UPSEE 2017 Document Verification (दस्तावेज़ सत्यापन) ऑनलाइन माध्यम द्वारा कराया जाएगा | छात्रों को सूचित किया जाता है की अपने दस्तावेजों की स्कैन कॉपी तैयार रखें | अधिक जानकारी के लिए यह क्लिक करें |
UPSEE 2017 का परीक्षाफल जारी कर दिया गया हैं | अधिक जानकारी के लिए यह क्लिक करें |
UPSEE 2017 काउंसलिंग प्रक्रिया विभिन्न बोर्ड द्वारा आयोजित 12 कक्षा के परीक्षाफल घोषित होने के बाद आयोजित करायी जाएगी | अधिक जानकारी के लिए यह क्लिक करें |
ए.के.टी.यू. ने पेपर-1 से पेपर -4 की उत्तर कुंजी की शिकायतों के बारे में नोटिस जारी किया है। पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे|
UPTU 2017 परीक्षा की उत्तर कुंजी, प्रश्न पत्र तथा उनके समाधान जारी कर दिए गए हैं | अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें |
UPSEE 2017 का Mock Test अब उपलब्ध हैं | Mock Test के लिए यहाँ क्लिक करे|
UPSEE 2017 के प्रवेश पत्र के सम्बन्ध में सभी उम्मीदवारों के लिए नोटिस जारी किया गया हैं | पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें |
जिन उम्मीदवारों का केंद्र कोड 194 है उनके लिए ए.के.टी.यू./ यू.पी.टी.यू. द्वारा एक नोटिस जारी किया गया हैं | पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें |
UPSEE 2017 परीक्षा शहर की सूची जारी कर दी गई हैं | सूची के लिए यहाँ क्लिक करें |
UPSEE 2017 के आवेदन भरने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य होगा | UPSEE 2017 के आधार शिविरों के लिए यहाँ क्लिक करें |
UPSEE 2017 काउंसलिंग
परीक्षाफल के घोषित होने के कुछ सप्ताह बाद से ही UPSEE 2017 की काउंसलिंग (UPSEE 2017 Counselling) शुरू हो जाएगी | जिन छात्रों ने UPSEE की परीक्षा को पास किया है केवल वो ही काउंसलिंग प्रक्रिया मे भाग ले सकते हैं | सीटों के आवंटन मेरिट सूची और सीटों की उपलब्धता के आधार पर किया जाएगा | दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम के द्वारा करायी जाएगी |
काउंसलिंग के लिए दस्तावेज़
- 10वीं परीक्षा की मार्कशीट एवं पासिंग सर्टिफिकेट
- 12वीं परीक्षा की मार्कशीट एवं पासिंग सर्टिफिकेट
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- श्रेणी प्रमाण पत्र
- PWD सर्टिफिकेट (शारीरिक रूप से विकलांग छात्रों के लिए)
- UPSEE 2017 का स्कोर कार्ड
UPSEE 2017 परीक्षाफल
UPSEE 2017 का परीक्षाफल (UPSEE 2017 Result) 29 मई 2017 मे घोषित होगा | छात्र अपना परीक्षाफल केवल ऑनलाइन माध्यम से ही देख सकते हैं | छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर प्रत्येक पाठ्यक्रम के लिए एक अलग मेरिट सूची तैयार की जाएगी |
UPSEE 2017 प्रवेश-पत्र
छात्रों को UPSEE 2017 के प्रवेश-पत्र (UPSEE 2017 Admit Card) केवल ऑनलाइन माध्यम से ही उपलब्ध कराये गए थे | किसी भी छात्र को प्रवेश-पत्र डाक द्वारा नहीं भेजा गया था | छात्र 19 अप्रैल 2017 से प्रवेश-पत्र को प्राप्त कर सकता थे| काउंसलिंग एवं एडमिशन प्रक्रिया पूरी होने तक छात्र प्रवेश-पत्र को अपने पास सुरक्षित रख ले |
UPSEE 2017 आवेदन पत्र
छात्रों को UPSEE 2017 के आवेदन पत्र 18 जनवरी 2017 से जारी कर दिए गए थे | उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (AKTU/UPTU 2017) के आवेदन पत्र (UPSEE 2017 Application Form) केवल ऑनलाइन माध्यम से ही प्राप्त किये जा सकते थे | छात्र आवेदन पत्र 20 मार्च 2017 तक भर सकते थे | भविष्य के लिए छात्र अपने पास भरे हुए फॉर्म की प्रिंट कॉपी रख ले |
आवेदन शुल्क:
छात्र आवेदन शुल्क को केवल ऑनलाइन माध्यम (नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड) से ही जमा कर सकते थे | सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरुष/ ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों को 1200 रु और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/विकलांग /महिला उम्मीदवारों को 600 रु का भुगतान करना था |
आवेदन पत्र भरने का तरीका (How to Apply)
छात्र UPSEE 2017 के आवेदन पत्र को ऑनलाइन माध्यम से ही भर सकते थे | आवेदन पत्र भरने के लिए छात्रों को नीचे दिए हुए चरणों का पालन करना था |
चरण-1: ऑनलाइन पंजीकरण (Online Registration)
चरण-2: विवरण भरे (Fill Details)
चरण-3: आवेदन शुल्क का भुगतान (Fee Payment)
चरण-4: फ़ोटो अपलोड करें (Upload Photograph)
चरण–5: आवेदन पत्र जमा करें (Submit Application)
चरण-1: ऑनलाइन पंजीकरण
छात्र UPSEE की आधिकारिक साईट पर जाएँ | उसके बाद “Apply Online” पर क्लिक करें | फिर “Online Application Form for UG & PG Courses” लिंक पर क्लिक करें|
चरण-2: विवरण भरे
छात्रों को अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरनी होगी जैसे विद्यार्थी का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, ईमेल आई.डी एवं मोबाइल नंबर | व्यक्तिगत जानकारी भरने के बाद छात्र “FINAL SUBMIT” बटन पर क्लिक करें |
चरण-3: आवेदन शुल्क का भुगतान
आवेदन पत्र भरने के बाद छात्र को आवेदन शुल्क जमा करना होगा | आवेदन शुल्क नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड द्वारा जमा किया जा सकता है |
चरण-4: फ़ोटो अपलोड करें
आवेदन शुल्क जमा करने के बाद छात्र को स्कैन डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा | स्कैन डाक्यूमेंट्स फोटोग्राफ, हस्ताक्षर एवं अंगूठे के निशान (बाएं) की होगी | सभी स्कैन डाक्यूमेंट्स JPEG प्रारूप मे होनी चाहिए | इमेजेज अपलोड करने के बाद छात्र “FINAL SUBMIT” बटन पर क्लिक करें |
चरण-5: आवेदन पत्र जमा करें
“FINAL SUBMIT” करने के बाद छात्रों को कन्फर्मेशन पेज दिखेगा| छात्र कन्फर्मेशन पेज की तीन एवं चार फोटोकॉपी निकाल ले भविष्य के लिए |
आवेदन करने के लिए पात्रता (Eligibility)
आवेदन पत्र भरने से पहले छात्र पात्रता मानदंड जाँच लें|
- छात्र उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए |
- आवेदन पत्र भरने के लिए कोई उम्र सीमा नहीं हैं |
- जो छात्र बी.टेक / बी.फार्म / बी.आर्च / बीएचएमसीटी /बीएफऐडी / बीएफए कोर्सेज मे दाखिला लेना चाहते है उन्हें इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा पास करनी होगी |
- इंजीनियरिंग डिप्लोमा होल्डर या बी. एससी स्नातक छात्र बी.टेक (लेटरल एंट्री ) के लिए आवेदन कर सकते हैं |
महत्वपूर्ण तिथियाँ (Dates)
- आवेदन पत्र उपलब्धता – 18 जनवरी 2017
- आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख – 20 मार्च 2017 (विस्तृत तिथि)
- आवेदन पत्र में सुधार – 27 – 29 मार्च 2017
- प्रवेश-पत्र की उपलब्धता – 19 अप्रैल 2017
- प्रवेश परीक्षा की तिथि – 16, 22, 23 अप्रैल 2017
- परिणाम घोषणा – मई 2017 के आखिरी सप्ताह मे
परीक्षा का प्रारूप (Exam Pattern)
UPSEE 2017 की परीक्षा 16, 22, 23 अप्रैल 2017 को होगी | ड्राइंग एप्टीट्यूड टेस्ट (पेपर 4 के भाग ख) को छोड़कर सारे प्रश्न बहुविकल्पी प्रश्न होंगे | प्रश्न-पत्र हिंदी एवं अंग्रेजी मे पूछा जायेगा | सही उत्तर पर 4 अंक दिए जायेंगे | छात्र द्वारा गलत उत्तर पर कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होंगी | UPSEE के 11 पेपर होते है जो नीचे दिए गये हैं:
Courses | Papers |
बी.टेक / बी.टेक (एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग) | Paper 1 |
बी.टेक (बायो टेक्नोलॉजी) | Paper 1 or Paper 2 |
बी.टेक (एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग) | Paper 3 |
बी.फार्म | Paper 1 or Paper 2 |
बी.आर्च | Paper 4 |
बीएचएमसीटी /बीएफऐडी / बीएफए | Paper 5 |
एमबीऐ (MBA) | Paper 9 |
एमसीऐ (MCA) | Paper 10 |
Lateral Entry | |
बी.टेक दुसरे वर्ष (इंजीनियरिंग डिप्लोमा होल्डर) | Paper 6 |
बी.फार्म दुसरे वर्ष(फार्मेसी डिप्लोमा होल्डर) | Paper 7 |
बी.टेक दुसरे वर्ष (बी. एससी स्नातक) | Paper 8 |
एमसीऐ दुसरे वर्ष (MCA) | Paper 11 |
अगर कोई छात्र UPSEE 2017 (उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा) के बारे मे जानकारी जानना चाहता है तो वह नीचे दिए गए बॉक्स मे अपना प्रश्न लिखे |
The post UPSEE 2017 (यू.पी.एस ई ई) UPTU/AKTU – Hindi appeared first on SarvGyan.