Quantcast
Channel: SarvGyan
Viewing all articles
Browse latest Browse all 23856

UPSEE 2017 (यू.पी.एस ई ई) UPTU/AKTU – Hindi

$
0
0

UPSEE 2017UPSEE 2017 Document Verification (दस्तावेज़ सत्यापन) ऑनलाइन माध्यम के द्वारा कराया जाएगा | डॉ.ए.पी.जे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (AKTU), उत्तर प्रदेश (पूर्व UPTU) द्वारा एक राज्य स्तर परीक्षा कराई जाती है | इसे उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (UPSEE) या ए.के.टी.यू./ यू.पी.टी.यू. (AKTU/UPTU) प्रवेश परीक्षा भी कहा जाता हैं | इस परीक्षा के द्वारा छात्र इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फ़ार्मेसी और कई अन्य कोर्सेज के पहले एवं दुसरे वर्ष मे दाखिला ले सकता हैं | इस लेख मे हम छात्रों को UPSEE 2017 (उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा) की पूरी जानकारी दी रहे हैं |

UPSEE 2017 की ताजा जानकारी SMS या ईमेल द्वारा प्राप्त करने के लिए नीचे दिये गए फॉर्म को भरें |
  • This field is for validation purposes and should be left unchanged.

UPSEE 2017 अधिसूचना:

newiconUPSEE 2017 Document Verification (दस्तावेज़ सत्यापन) ऑनलाइन माध्यम द्वारा कराया जाएगा | छात्रों को सूचित किया जाता है की अपने दस्तावेजों की स्कैन कॉपी तैयार रखें | अधिक जानकारी के लिए यह क्लिक करें |

UPSEE 2017 का परीक्षाफल जारी कर दिया गया हैं | अधिक जानकारी के लिए यह क्लिक करें |

UPSEE 2017 काउंसलिंग प्रक्रिया विभिन्न बोर्ड द्वारा आयोजित 12 कक्षा के परीक्षाफल घोषित होने के बाद आयोजित करायी जाएगी | अधिक जानकारी के लिए यह क्लिक करें |

ए.के.टी.यू. ने पेपर-1 से पेपर -4 की उत्तर कुंजी की शिकायतों के बारे में नोटिस जारी किया है। पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे|

UPTU 2017 परीक्षा की उत्तर कुंजी, प्रश्न पत्र तथा उनके समाधान जारी कर दिए गए हैं | अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें |

UPSEE 2017 का Mock Test अब उपलब्ध हैं | Mock Test के लिए यहाँ क्लिक करे|

UPSEE 2017 के प्रवेश पत्र  के सम्बन्ध में सभी उम्मीदवारों के लिए नोटिस जारी किया गया हैं | पूरी जानकारी के लिए यहाँ  क्लिक करें |

जिन उम्मीदवारों का केंद्र कोड 194 है उनके लिए ए.के.टी.यू./ यू.पी.टी.यू. द्वारा एक नोटिस जारी किया गया हैं | पूरी जानकारी के लिए यहाँ  क्लिक करें |

UPSEE 2017 परीक्षा शहर की सूची जारी कर दी गई हैं  | सूची के लिए यहाँ क्लिक करें |

UPSEE 2017 के आवेदन भरने  के लिए आधार कार्ड अनिवार्य होगा | UPSEE 2017 के आधार शिविरों के लिए यहाँ क्लिक करें |

UPSEE 2017 काउंसलिंग

परीक्षाफल के घोषित होने के कुछ सप्ताह बाद से ही UPSEE 2017 की काउंसलिंग (UPSEE 2017 Counselling) शुरू हो जाएगी | जिन छात्रों ने UPSEE की परीक्षा को पास किया है केवल वो ही काउंसलिंग प्रक्रिया मे भाग ले सकते हैं | सीटों के आवंटन मेरिट सूची और सीटों की उपलब्धता के आधार पर किया जाएगा | दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम के द्वारा करायी जाएगी |

काउंसलिंग के लिए दस्तावेज़

  • 10वीं परीक्षा की मार्कशीट एवं पासिंग सर्टिफिकेट
  • 12वीं परीक्षा की मार्कशीट एवं पासिंग सर्टिफिकेट
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • श्रेणी प्रमाण पत्र
  • PWD सर्टिफिकेट (शारीरिक रूप से विकलांग छात्रों के लिए)
  • UPSEE 2017 का स्कोर कार्ड

UPSEE 2017 परीक्षाफल

UPSEE 2017 का परीक्षाफल (UPSEE 2017 Result) 29 मई 2017 मे घोषित होगा | छात्र अपना परीक्षाफल केवल ऑनलाइन माध्यम से ही देख सकते हैं | छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर प्रत्येक पाठ्यक्रम के लिए एक अलग मेरिट सूची तैयार की जाएगी |

UPSEE 2017 प्रवेश-पत्र

छात्रों को UPSEE 2017 के प्रवेश-पत्र (UPSEE 2017 Admit Card) केवल ऑनलाइन माध्यम से ही उपलब्ध कराये गए थे | किसी भी छात्र को प्रवेश-पत्र डाक द्वारा नहीं भेजा गया था  | छात्र 19 अप्रैल 2017 से प्रवेश-पत्र को प्राप्त कर सकता थे| काउंसलिंग एवं एडमिशन प्रक्रिया पूरी होने तक छात्र प्रवेश-पत्र को अपने पास सुरक्षित रख ले |

UPSEE 2017 आवेदन पत्र

छात्रों को UPSEE 2017 के आवेदन पत्र 18 जनवरी 2017 से जारी कर दिए गए थे  | उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (AKTU/UPTU 2017) के आवेदन पत्र (UPSEE 2017 Application Form) केवल ऑनलाइन माध्यम से ही प्राप्त किये जा सकते थे | छात्र आवेदन पत्र  20 मार्च 2017 तक भर सकते थे | भविष्य के लिए छात्र अपने पास भरे हुए फॉर्म की प्रिंट कॉपी रख ले |

आवेदन शुल्क:

छात्र आवेदन शुल्क को केवल ऑनलाइन माध्यम (नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड) से ही जमा कर सकते थे | सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरुष/ ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों को 1200 रु और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/विकलांग /महिला उम्मीदवारों को 600 रु का भुगतान करना था |

आवेदन पत्र भरने का तरीका (How to Apply)

छात्र UPSEE 2017 के आवेदन पत्र को ऑनलाइन माध्यम से ही भर सकते थे | आवेदन पत्र भरने के लिए छात्रों को नीचे दिए हुए चरणों का पालन करना था |

चरण-1: ऑनलाइन पंजीकरण (Online Registration)
चरण-2: विवरण भरे (Fill  Details)
चरण-3: आवेदन शुल्क का भुगतान (Fee Payment)
चरण-4: फ़ोटो अपलोड करें (Upload Photograph)
चरण5: आवेदन पत्र जमा करें (Submit Application)

चरण-1: ऑनलाइन पंजीकरण

छात्र UPSEE की आधिकारिक साईट पर जाएँ | उसके बाद “Apply Online” पर क्लिक करें | फिर “Online Application Form for UG & PG Courses”  लिंक पर क्लिक करें|

चरण-2: विवरण भरे

छात्रों को अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरनी होगी जैसे विद्यार्थी का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, ईमेल आई.डी एवं मोबाइल नंबर | व्यक्तिगत जानकारी भरने के बाद छात्र “FINAL SUBMIT” बटन पर क्लिक करें |

चरण-3: आवेदन शुल्क का भुगतान

आवेदन पत्र भरने के बाद छात्र को आवेदन शुल्क जमा करना होगा | आवेदन शुल्क नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड द्वारा जमा किया जा सकता है |

चरण-4: फ़ोटो अपलोड करें

आवेदन शुल्क जमा करने के बाद छात्र को स्कैन डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा | स्कैन डाक्यूमेंट्स फोटोग्राफ, हस्ताक्षर एवं अंगूठे के निशान (बाएं) की होगी | सभी स्कैन डाक्यूमेंट्स JPEG प्रारूप मे होनी चाहिए | इमेजेज अपलोड करने के बाद छात्र “FINAL SUBMIT” बटन पर क्लिक करें |

चरण-5: आवेदन पत्र जमा करें

“FINAL SUBMIT” करने के बाद छात्रों को कन्फर्मेशन पेज दिखेगा| छात्र कन्फर्मेशन पेज की तीन एवं चार फोटोकॉपी निकाल ले भविष्य के लिए |

आवेदन करने के लिए पात्रता (Eligibility)

आवेदन पत्र भरने से पहले छात्र पात्रता मानदंड जाँच लें|

  • छात्र उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए |
  • आवेदन पत्र भरने के लिए कोई उम्र सीमा नहीं हैं |
  • जो छात्र बी.टेक / बी.फार्म / बी.आर्च / बीएचएमसीटी /बीएफऐडी / बीएफए कोर्सेज मे दाखिला लेना चाहते है उन्हें इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा पास करनी होगी |
  • इंजीनियरिंग डिप्लोमा होल्डर या बी. एससी स्नातक छात्र बी.टेक (लेटरल एंट्री ) के लिए आवेदन कर सकते हैं |

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Dates)

  • आवेदन पत्र उपलब्धता – 18 जनवरी 2017
  • आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख – 20 मार्च 2017 (विस्तृत तिथि)
  • आवेदन पत्र में सुधार – 27 – 29 मार्च 2017
  • प्रवेश-पत्र की उपलब्धता – 19 अप्रैल 2017
  • प्रवेश परीक्षा की तिथि – 16, 22, 23 अप्रैल 2017
  • परिणाम घोषणा – मई 2017 के आखिरी सप्ताह मे

UPSEE 2017परीक्षा का प्रारूप (Exam Pattern)

UPSEE 2017 की परीक्षा 16, 22, 23 अप्रैल 2017 को  होगी | ड्राइंग एप्टीट्यूड टेस्ट (पेपर 4 के भाग ख) को छोड़कर सारे प्रश्न बहुविकल्पी प्रश्न होंगे | प्रश्न-पत्र हिंदी एवं अंग्रेजी मे पूछा जायेगा | सही उत्तर पर 4 अंक दिए जायेंगे | छात्र द्वारा गलत उत्तर पर कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होंगी | UPSEE के 11 पेपर होते है जो नीचे दिए गये हैं:

Courses Papers
बी.टेक / बी.टेक (एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग) Paper 1
बी.टेक (बायो टेक्नोलॉजी) Paper 1 or Paper 2
बी.टेक (एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग) Paper 3
बी.फार्म Paper 1 or Paper 2
बी.आर्च Paper 4
बीएचएमसीटी /बीएफऐडी / बीएफए Paper 5
एमबीऐ (MBA) Paper 9
एमसीऐ (MCA) Paper 10
Lateral Entry
बी.टेक दुसरे वर्ष (इंजीनियरिंग डिप्लोमा होल्डर) Paper 6
बी.फार्म दुसरे वर्ष(फार्मेसी डिप्लोमा होल्डर) Paper 7
बी.टेक दुसरे वर्ष (बी. एससी स्नातक) Paper 8
एमसीऐ दुसरे वर्ष (MCA) Paper 11

अगर कोई छात्र UPSEE 2017 (उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा) के बारे मे जानकारी जानना चाहता है तो वह नीचे दिए गए बॉक्स मे अपना प्रश्न लिखे |

The post UPSEE 2017 (यू.पी.एस ई ई) UPTU/AKTU – Hindi appeared first on SarvGyan.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 23856

Latest Images

Trending Articles



Latest Images