Quantcast
Channel: SarvGyan
Viewing all articles
Browse latest Browse all 23923

मध्य प्रदेश प्री-पोलिटेक्निक परीक्षा (MP PPT) 2016 –हिंदी

$
0
0

MP PPT 2016मध्य प्रदेश प्री-पोलिटेक्निक परीक्षा जिसे MP PPT के नाम से भी जाना जाता है | इस परीक्षा का संचालन मध्य प्रदेश प्रोफेशनल परीक्षा बोर्ड (MPPEB), मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा किया जाता है | इस बोर्ड को व्यापम के नाम से भी जाना जाता है | इस परीक्षा के द्वारा छात्रों को मध्य प्रदेश के संस्थानों के पोलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश मिलता है | यहाँ पर हम आपको मध्य प्रदेश प्री-पोलिटेक्निक परीक्षा MP PPT 2016 के बारे में नवीनतम जानकारी दे रहे हैं |

 MP PPT 2016 की सारी जानकारी SMS या email द्वारा जानने के लिए नीचे दिए गए बॉक्स को भरें |
  • This field is for validation purposes and should be left unchanged.

महत्वपूर्ण तिथियाँ

छात्रों को सूचित किया जाता है की MP PPT की परीक्षा तिथि जारी की जा चुकी है | मध्य प्रदेश प्री-पोलिटेक्निक परीक्षा 5 जून, 2016 को आयोजित की जाएगी | अन्य महत्वपूर्ण तिथियाँ इस प्रकार से है:

  • ऑनलाइन आवेदन पत्र मिलने की तिथि – अप्रैल (दूसरा सप्ताह), 2016
  • आवेदन पत्र की अंतिम तिथि – मई (दूसरा सप्ताह), 2016
  • ऑनलाइन सुधार करने की तिथि – मई (तीसरा सप्ताह), 2016
  • प्रवेश पत्र मिलने की तिथि – जून (पहला सप्ताह), 2016
  • परीक्षा तिथि – 5 जून, 2016
  • परीक्षाफल घोषणा – जुलाई (दूसरा सप्ताह), 2016

आवेदन के लिए पात्रता

सभी छात्र आवेदन करने से पूर्व अपनी पात्रता अवश्य जांच लें:

राष्ट्रीयता:

छात्र का भारतीय नागरिक होना जरूरी है |

शैक्षिक पात्रता:

  • छात्रों को कम से कम 10वीं परीक्षा मध्य प्रदेश या किसी अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड के द्वारा भौतिकी, रसायनशास्त्र और गणित विषयों के साथ उत्तीर्ण करनी जरूरी है |
  • उत्तीर्ण की हुई परीक्षा में न्यूनतम 35% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है |
  • जिन छात्रों ने ग्रेस अंको के द्वारा परीक्षा उत्तीर्ण की है वे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं परन्तु ग्रेस अंको की गणना कुल प्राप्त अंको के साथ नहीं की जाएगी |
  • जिन छात्रों की मार्कशीट ग्रेड के आधार पर है उनके अंको की गणना मार्कशीट में दिए हुए सूत्र (Formula) के द्वारा की जाएगी |

निवास पात्रता:

जिन छात्रों के पास मध्य प्रदेश का निवास (Domicile) सर्टिफिकेट है केवल वे ही आवेदन कर सकते हैं |

MP PPT 2016 आवेदन पत्र

छात्रों को मध्य प्रदेश प्री-पोलिटेक्निक परीक्षा के आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम द्वारा प्राप्त होंगे | छात्र आवेदन पत्र को केवल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट द्वारा ही जमा करा सकते हैं | छात्रों को सुझाव दिया जाता है की आवेदन पत्र को दिए हुए नियमानुसार ही भरें | सामान्य श्रेणी के छात्रों को 400 रु. का आवेदन शुल्क देना होगा जबकि आरक्षित श्रेणी (SC/ST/PH) के छात्रों को 200 रु. का भुगतान करना होगा |

आवेदन पत्र भरने का तरीका

आवेदन पत्र 5 चरणों में भरा जाता है:

चरण – 1: निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़े
चरण – 2: विवरण भरें
चरण – 3: अपलोड फोटो एवं हस्ताक्षर
चरण – 4: आवेदन फीस का भुगतान
चरण – 5: आवेदन पत्र को जमा करें

चरण – 1: निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़े

आवेदन पत्र को भरने से पूर्व आवेदन पत्र में दिए हुए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें |

चरण – 2: विवरण भरें

इस चरण में छात्रों को विवरण भरना होगा जोकि इस प्रकार से है:

  1. छात्र का उपनाम: छात्रों को अपना उपनाम भरना होगा | जिन छात्रों का उपनाम नहीं है वे NA लिखें |
  2. छात्र का नाम: छात्र अपना पहला नाम लिखें | अपने नाम के आगे श्री, श्रीमती या कुमारी आदि ना लगायें |
  3. पिताजी का नाम/पति का नाम: छात्र अपने पिता का नाम लिखें | विवाहित महिला-आवेदक अपने पति का नाम लिखें | नाम के आगे श्री ना लिखें |
  4. माता का नाम: अपनी माता का नाम लिखें | नाम के आगे श्रीमती ना लिखें |
  5. जन्मतिथि: अपनी जन्मतिथि भरें | छात्र 10वीं की मार्कशीट में दी हुई जन्मतिथि के अनुसार ही भरें | सबसे पहले तारीख / महीना / वर्ष लिखें |
  6. लिंग (Gender): Male अथवा Female भरें |
  7. स्थायी निवास: अगर छात्र मध्य प्रदेश के स्थायी निवासी है तो Yes और No में टिक करें |
  8. श्रेणी: अपनी श्रेणी में क्लिक करें जैसे सामान्य, (SC/ST) अनुसूचित जाति या जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC).
  9. शैक्षिक योग्यता: अपनी शैक्षिक योग्यता चुने |
  10. पता: छात्र अपना स्थायी पता भरें |

चरण – 3: अपलोड फोटो एवं हस्ताक्षर

यहाँ छात्र को अपनी नवीनतम पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करना है | फोटोग्राफ का साइज़ कम से कम 30KB और अधिकतम 200KB तक होना चाहिये और हस्ताक्षर का साइज़ कम से कम 120px और अधिकतम 220px होना चाहिये | फोटोग्राफ और हस्ताक्षर को सही प्रारूप में अपलोड करें |

चरण – 4: आवेदन फीस का भुगतान

आवेदन पत्र में विवरण भरने के बाद छात्रों को आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट / क्रेडिट कार्ड / ऑनलाइन बैंकिंग या नेट बैंकिंग के द्वारा करना होगा | छात्र आवेदन शुल्क का भुगतान व्यापम के कीओस्क (Kiosk Portal) के द्वारा भी कर सकते हैं |

चरण – 5: आवेदन पत्र को जमा करें

आवेदन शुल्क जमा करने के बाद छात्र आवेदन पत्र को जमा कर सकते हैं | आवेदन पत्र को जमा करने से पूर्व छात्र अपने आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक जांच कर लें | आवेदन पत्र में त्रुटी होने पर आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जाएगा | छात्र अपनी आवेदन पत्र संख्या लिख कर रख लें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए अपने आवेदन पत्र की फोटोकॉपी जरुर रखें |

परीक्षा का प्रारूप

इस परीक्षा में 150 वस्तुनिष्ठ (Objective) प्रश्न होंगे | प्रश्न-पत्र को हल करने के लिए छात्रों को कुल 3 घंटे (180 मिनट) का समय दिया जाएगा | प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 वैकल्पिक उत्तर दिए होंगे जिसमे से छात्र को एक सही उत्तर चुनना होगा | प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जायेगा | नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी | प्रश्न-पत्र हिंदी और अंग्रेजी (English) भाषा में होगा | परीक्षा का प्रारूप इस प्रकार से है:

भागविषयप्रश्नो की संख्याकुल प्रश्न
Aगणित1-5050
Bभौतिकी51-10050
Cरसायन शास्त्र101-15050
कुल150

MP PPT 2016 प्रवेश–पत्र

छात्रों को MP PPT परीक्षा के प्रवेश–पत्र जून के पहले सप्ताह से मिलने आरम्भ होंगे | छात्र प्रवेश–पत्र को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं | प्रवेश–पत्र में छात्र का नाम, जन्मतिथि, छात्र की अनुक्रमांक संख्या, परीक्षा केंद्र आदि लिखे हुए होंगे | परीक्षा केंद्र में छात्रों को बिना प्रवेश–पत्र के परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी |

MP PPT परीक्षा की तैयारी

परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे पहले परीक्षा के पाठ्यक्रम की पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लें और पाठ्यक्रम के अनुसार ही तैयारी करें | तैयारी के लिए एक समय-सारणी बनाएं और कठिन विषयों की तैयारी की लिए अधिक ध्यान दें | अच्छी पुस्तके चुने और पिछले वर्ष के प्रश्न-पत्रों को हल करें |

MP PPT (Syllabus) पाठ्यक्रम

परीक्षा की तैयारी के लिए परीक्षा के पाठ्यक्रम की जानकारी होना जरुरी है | MP PPT परीक्षा के पाठ्यक्रम में 3 विषय सम्मिलित हैं जैसे गणित, भौतिकी और रसायनशास्त्र | प्रश्न-पत्र में इन 3 विषयों से ही प्रश्न पूछे जाएंगे |

MP PPT उत्तर-कुंजी

MP PPT परीक्षा होने के कुछ दिन बाद उत्तर-कुंजी जारी की जाएगी | बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा, छात्र उत्तर-कुंजी प्राप्त कर सकते हैं | उत्तर कुंजी सेट के आधार पर जारी की जाएगी | उत्तर कुंजी को डाउनलोड करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट में जायें और MP PPT उत्तर कुंजी के लिंक पर क्लिक करें | उत्तर कुंजी खुलने के बाद उसे डाउनलोड कर लें |

MP PPT 2016 परीक्षाफल

MP PPT परीक्षा के परीक्षाफल की घोषणा जुलाई के दूसरे सप्ताह में की जाएगी | छात्र अपना परीक्षाफल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट द्वारा देख सकते हैं | परीक्षाफल देखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट में जायें और अपना नाम, अनुक्रमांक संख्या और जन्मतिथि भरें और Submit बटन पर क्लिक करें | भविष्य में इस्तेमाल के लिए परीक्षाफल की फोटोकॉपी जरुर रखें |

MP PPT काउंसलिंग

काउंसलिंग के लिए छात्रों को रैंक सूची (Merit List) के अनुसार बुलाया जाएगा | रैंक सूची छात्रों के 10वीं परीक्षा के अंको और MP PPT परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर तैयार की जाएगी | काउंसलिंग प्रक्रिया जुलाई महीने में शुरू की जाएगी | काउंसलिंग प्रक्रिया में विभिन्न चरण होंगे जैसे पंजीकरण, दस्तावेजों की जांच, संस्था का चुनाव करना और सीट आवंटन |

काउंसलिंग के लिए दस्तावेज:

काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए इन दस्तावेजो की आवश्यकता है:

  • 10वीं परीक्षा की मार्कशीट
  • 10वीं परीक्षा पासिंग सर्टिफिकेट (सनद)
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • श्रेणी (Category) सर्टिफिकेट
  • PWD सर्टिफिकेट (शारीरिक रूप सेविकलांग छात्रों के लिए)
  • पहचान पत्र
  • पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ

काउंसलिंग प्रक्रिया:

काउंसलिंग प्रक्रिया इस प्रकार से है:

  • काउंसलिंग शुल्क का भुगतान करके अपना पंजीकरण करें |
  • अपना अकाउंट सक्रिय करने के लिए अपनी अनुक्रमांक संख्या, जन्मतिथि और पासवर्ड भरें और अपनी संस्था और शाखा का चुनाव करें |
  • सीटो का आवंटन छात्रों के द्वारा चुने हुए संस्थानों और मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा |
  • सीट आवंटित होने के बाद दिए हुए समय के अन्दर आवंटित संस्था में जाकर अपना प्रवेश सुनिश्चित करें |

यदि आप इससे सम्बंधित किसी भी प्रकार का प्रश्न पूछना चाहतें है तो नीचे दिए हुए बॉक्स में अपना प्रश्न लिख दें |

The post मध्य प्रदेश प्री-पोलिटेक्निक परीक्षा (MP PPT) 2016 – हिंदी appeared first on SarvGyan.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 23923

Latest Images

Trending Articles



Latest Images