Quantcast
Channel: SarvGyan
Viewing all articles
Browse latest Browse all 23859

गेट 2018 (GATE 2018): हिंदी

$
0
0

GATE 2018GATE 2018 के आवेदन पत्र  1 सितम्बर 2017 से जारी कर दिए जायेंगे | GATE 2018 परीक्षा आईआईटी एवं आईआईएससी द्वारा रोटेशन के आधार पर आयोजित कराई जाएगी | GATE (ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट एन इंजीनियरिंग) यह परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है | इस परीक्षा के द्वारा छात्रों को एम.टेक एवं पी.एचदी पाठ्यक्रमो मे प्रवेश मिलेगा | यह पाठ्यक्रम आईआईटी, आईआईएससी एवं विभिन्न अन्य संस्थानों/विश्वविद्यालयों द्वारा भारत मे कराया जाता है | इस वर्ष GATE परीक्षा आईआईटी, गुवाहाटी द्वारा कराई जा रही हैं | छात्र GATE 2018 के बारे मे पूरी जानकारी इस लेख मे पढ़ सकता हैं |

Get latest news & updates of GATE 2018 through SMS or e-mail, by entering your details below:
  • This field is for validation purposes and should be left unchanged.

GATE 2018 अधिसूचना – आवेदन पत्र 1 सितम्बर से शुरु

newiconGATE 2018 आवेदन पत्र 1 सितम्बर 2017 से भरने आरम्भ होंगे |अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कर्रें |

GATE 2018 परीक्षा तिथि

छात्र GATE 2018 की तिथियाँ नीचे देख सकते हैं |

इवेंट्स (Events) तिथियाँ (official)
ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रारंभ 1 सितम्बर 2017
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर 2017
आवेदन पत्र सुधार प्रारंभ अक्टूबर 2017 के दुसरे सप्ताह
प्रवेश पत्र की उपलब्धता 5 जनवरी 2018
परीक्षा की तिथि 3, 4 तथा 10, 11 फ़रवरी 2018
उत्तर कुंजी की उपलब्धता परीक्षा के कुछ दिनों बाद
परिणाम घोषणा 17 मार्च 2018
स्कोर कार्ड डाउनलोडिंग प्रारंभ मार्च 2018 के आखिरी सप्ताह
काउंसिलिंग शुरू अप्रैल 2018 के दुसरे सप्ताह

GATE 2018 आवेदन पत्र

  • GATE 2018 के आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से ही प्राप्त होंगे |
  • छात्र आवेदन पत्र 1 सितम्बर 2017 से भर सकते हैं |
  • आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तिथि 5 अक्टूबर 2017 तक हैं |
  • GATE 2018 से संबंधित सभी जानकारी छात्रों को GATE ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेसिंग सिस्टम (GOAPS) में उपलब्ध होगी |
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र मे छात्रों को फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, अंगूठे का निशान, योग्यता डिग्री प्रमाण पत्र एवं श्रेणी प्रमाणपत्र (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूडी) अपलोड करने होंगे |
  • छात्रों को आवेदन पत्र में अपने किसी भी एक पहचान कार्ड में निर्धारित संख्या को भरना होगा जैसे – पासपोर्ट, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड यूआईडी, वैध कॉलेज आईडी, कर्मचारी पहचान या और ड्राइविंग लाइसेंस |
  • छात्रों को आवेदन ऑफलाइन माध्यम से भेजने की कोई आवश्यकता नहीं हैं |

आवेदन शुल्क

छात्र आवेदन शुल्क ऑनलाइन (नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड) एवं ऑफलाइन (ई-चालान) माध्यम से जमा कर सकते हैं | आवेदन शुल्क की सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गयी हैं |

वर्ग (Category) आवेदन शुल्क
महिला छात्रों 750 रू
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूडी छात्रों 750 रू
सभी अन्य छात्रों 1500 रू

पात्रता मापदंड (Eligibility)

आवेदन पत्र भरने से पहले छात्रों को यह सुनिश्चित करना चाइये की वह परीक्षा के शैक्षिक पात्रता मानदंड को पूरा करते है या नहीं | पात्रता मानदंड नीचे दिए गए हैं :

  • GATE परीक्षा मे भाग लेने के लिए कोई उम्र सीमा नहीं हैं |
शैक्षिक योग्यता (Qualifying Degree) शैक्षिक योग्यता के बारे में विवरण (Qualifying Degree/Examination(Descriptive)) डिग्री स्थिति (Degree Status) उत्तीर्ण होने का वर्ष (Year of Passing)
बी.ई/बी.टेक/बी.फार्म चार वर्षीय इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी स्नातक की डिग्री (10+2 एवं 3 वर्ष बी.एससी/डिप्लोमा एन इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी के बाद) |

जो छात्र इस तरह के कार्यक्रमों के अंतिम वर्ष मे हैं वो भी आवेदन कर सकते हैं |

वर्तमान में अंतिम वर्ष में एवं पहले से ही पूरा किया | 2018
बी.आर्च पांच वर्षीय वास्तुकला में स्नातक की डिग्री वर्तमान में अंतिम वर्ष में एवं पहले से ही पूरा किया | 2018
बी.एससी (रिसर्च)/बी.एस विज्ञान में स्नातक की डिग्री (पोस्ट-डिप्लोमा/10+2 के 4 साल बाद) वर्तमान में चौथे वर्ष में एवं पहले से ही पूरा किया | 2018
एम.एससी/एम.ए/एमसीए एवं उसके बराबर विज्ञान/गणित/स्टेटिस्टिक्स/ कंप्यूटर एप्लीकेशन एवं समकक्ष ब्रांच मे मास्टर डिग्री वर्तमान में अंतिम वर्ष में एवं पहले से ही पूरा किया | 2018
इंटीग्रेटेड एम.ई/एम.टेक (पोस्ट-बी.एससी) चार वर्षीय पोस्ट-बी.एससी इंटीग्रेटेड मास्टर्स डिग्री एन इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी वर्तमान में दुसरे/तीसरे/चौथे वर्ष में एवं पहले से ही पूरा किया | 2020
इंटीग्रेटेड एम.ई/एम.टेक एवं (पोस्ट-बी.एससी) ड्यूल डिग्री (डिप्लोमा एवं 10+2 के बाद पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड मास्टर्स डिग्री एवं ड्यूल डिग्री एन इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी वर्तमान में चौथे/पांचवें वर्ष में एवं पहले से ही पूरा किया | 2019
इंटीग्रेटेड एम.एससी/ इंटीग्रेटेड बी.एस – एम.एस इंटीग्रेटेड एम.एससी एवं पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.एस – एम.एस वर्तमान में अंतिम वर्ष में एवं पहले से ही पूरा किया | 2018
प्रोफेशनल सोसाइटी परीक्षा (बी.ई/बी.टेक/बी.आर्च के बराबर) बी.ई/बी.टेक/बी.आर्च के बराबर प्रोफेशनल सोसाइटी परीक्षा | खंड एक पूरा कर लिया हो एवं इस तरह के व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के बराबर NA

आवेदन पत्र सुधार (Application correction)

छात्रों को आवेदन पत्र मे केवल मामूली संशोधनों में सुधार की अनुमति दी जाएगी। छात्र आवेदन पत्र भरने के बाद सुधार कर सकते हैं | आवेदन पत्र मे सुधार अक्टूबर 2017 के दुसरे सप्ताह से शुरु हो जायेगा | यदि आवेदन मे छात्र के लिए कोई गलती प्रतिबद्ध है तो वह दस्तावेज प्रमाण के साथ “Correction in data (Enrollment Number)” करके एक ईमेल भेज दे | छात्रों को सुधार केवल निम्नलिखित क्षेत्रों में अनुमति है जैसे – छात्र का नाम, जनम तिथि, जनक / अभिभावक का नाम, जनरल से अन्य पिछड़ा वर्ग एवं ओबीसी से जनरल की स्थिति, आदि |

परीक्षा का प्रारूप (Exam Pattern)

GATE 2018 परीक्षा का प्रारूप नीचे दिया गया हैं |

  • परीक्षा माध्यम – परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से कराई जाएगी |
  • पत्रों की संख्या – GATE परीक्षा कुल 23 पत्रों के लिए आयोजित की जाएगी | छात्रों को किसी भी एक परीक्षा मे बैठने की अनुमति हैं |
  • परीक्षा अवधि – परीक्षा की अवधि 3 घंटे की होगी |
  • प्रश्नों की संख्या – परीक्षा मे कुल 65 प्रशन पूछे जायेंगे जो की 100 अंको के होंगे |
  • प्रश्न के प्रकार – GATE परीक्षा मे बहुविकल्पीय वाले प्रश्न (MCQ) एवं न्यूमेरिकल प्रकार के प्रश्नों (NAT) शामिल होंगे।
  • सभी GATE पत्रों मे कॉमन सेक्शन – सभी पत्रों मे जनरल एप्टीट्यूड (GA) सेक्शन कॉमन होगा | इस सेक्शन मे कुल 10 प्रश्न पूछे जायेंगे जो 15 अंको के होंगे |
  • नए सेक्शन – वर्ष 2017 से XE के पत्र मे नया सेक्शन (H) अर्थात् वातावरण और समुद्री विज्ञान शामिल हुआ हैं |
  • मार्किंग स्कीम – सभी प्रश्न पत्रों मे बहुविकल्पीय वाले प्रश्न (MCQ) एवं न्यूमेरिकल प्रकार के प्रश्नों (NAT) मे सही उत्तर के लिए एक एवं दो अंक दिए जायेंगे |
  • नेगेटिव मार्किंग – परीक्षा मे एक अंक के प्रशन के लिए छात्र के ½ अंक काटे जायेंगे |  इसी तरह, दो अंक के प्रश्नों के लिए 2/3 अंक काटे जायेंगे । न्यूमेरिकल प्रकार के प्रश्नों (NAT) के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं हैं |

पाठ्यक्रम (Syllabus)

GATE परीक्षा 23 पेपर्स के लिए होती है इसीलिए GATE परीक्षा का पाठ्यक्रम हर स्ट्रीम के लिए अलग हैं | GATE के पाठ्यक्रम मे AE, AG, AR, BT, CE, CH, CS, CY, EC, EE, EY, XE, GG, IN, MA, ME, MN, MT, PE, PH, PI, TF and XL स्ट्रीम्स के टॉपिक्स एवं चैप्टर्स होंगे |

GATE प्रवेश-पत्र 2018 (Admit Card)

छात्र GATE 2018 के प्रवेश-पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से GOAPS की वेबसाइट से भर सकते हैं | प्रवेश-पत्र 5 जनवरी 2018 से मिलने प्रारंभ हो जायेंगे | छात्रों को प्रवेश-पत्र ना तो ईमेल द्वारा ना ही पोस्ट द्वारा प्राप्त होंगे | छात्रों को परीक्षा मे प्रवेश-पत्र के साथ-साथ कोई भी एक फ़ोटो आई.डी प्रमाण लाना होगा जैसे – पासपोर्ट, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड यूआईडी, मान्य कॉलेज आईडी, कर्मचारी पहचान कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस।

GATE परीक्षाफल 2018 (Result)

GATE 2018 का परीक्षाफल 17 मार्च 2018 को घोषित कर दिया जायेगा | छात्र परीक्षाफल को केवल ऑनलाइन माध्यम से ही देख सकते हैं | GATE 2018 का स्कोर कार्ड तीन साल तक वैध हें परीक्षाफल के घोषित होने के बाद | स्कोर कार्ड डाउनलोडिंग परिक्रिया मार्च 2018 के आखिरी सप्ताह से सुरु हो जाएगी |

GATE काउंसलिंग 2018 (Counselling)

पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आइआइटी द्वारा GATE की कोई कॉमन काउंसलिंग नहीं होगी | छात्रों को GATE स्कोर कार्ड के आधार पर आईआईटी मे व्यक्तिगत रूप से अप्लाई करना होगा | एनआईटी एक सेंट्रलाइज्ड काउंसलिंग कराएगी एम.टेक/एम.आर्च/एम.प्लान मे एडमिशन के लिए | यह काउंसलिंग GATE स्कोर कार्ड के आधार पर होगी |

यदि आपका कोई सवाल है, तो आप निचे दिए हुए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है|

The post गेट 2018 (GATE 2018): हिंदी appeared first on SarvGyan.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 23859

Latest Images

Trending Articles



Latest Images