Quantcast
Channel: SarvGyan
Viewing all articles
Browse latest Browse all 24314

ऐम्स 2018 (AIIMS 2018) –हिंदी

$
0
0

AIIMS 2018AIIMS MBBS 2018 आवेदन पत्र  में सुधार प्रक्रिया जल्दी आरम्भ की जाएगी | AIIMS (ऐम्स) 2018 एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो की अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), न्यू दिल्ली द्वारा आयोजित करायी जाती है| यह परीक्षा छात्रों को एमबीबीएस कोर्स मे प्रवेश प्रदान करने के लिए संचालित की जाती है| इस परीक्षा के द्वारा छात्रों ऐम्स के न्यू दिल्ली, भोपाल, जोधपुर, ऋषिकेश, भुबनेश्वर, पटना, गुंटूर, नागपुर एवं रायपुर के मेडिकल कॉलेजों मे दाखिला मिलेगा| यह परीक्षा देश के विभिन्न संस्थानों मे 807 MBBS सीटों के लिए करायी जाती है| यहाँ पर छात्र AIIMS 2018 की सभी जानकारी प्राप्त कर सकता हैं |

AIIMS 2018 अधिसूचना:

newiconAIIMS MBBS 2018 आवेदन पत्र  में सुधार प्रक्रिया जल्दी आरम्भ की जाएगी |  अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें |

AIIMS MBBS 2018 प्रॉस्पेक्टस के लिए यहाँ क्लिक करें |

अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें |

Get latest news & updates about AIIMS 2018 via SMS and e-mail, by entering your details below:
  • This field is for validation purposes and should be left unchanged.

AIIMS MBBS 2018 आवेदन पत्र 5 मार्च 2018 तक भरें जायेंगे | अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें |

छात्रों को सूचित किया जाता है की AIIMS 2018 की परीक्षा की तिथिया जारी कर दी गयी हैं | अधिक जानकारी के लिए निचे देखे |

महत्वपूर्ण तिथियाँ 2018 (Exam Dates)

यहाँ पर AIIMS 2018 की महत्वपूर्ण तिथियाँ दी गयी हैं |

इवेंट्स तिथियाँ (Announced)
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 5 फरवरी 2018
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 मार्च 2018
पंजीकरण की स्थिति के साथ आवेदन में अस्वीकृति/कमियों 20 मार्च 2018
कमियों को आवेदन-पत्र मे सुधारने की अंतिम तिथि निर्देशों का पालन करते हुए अप्रैल 2018
प्रवेश-पत्र की उपलब्धता 10 मई 2018
परीक्षा की तारीख 26 – 27 मई 2018
परीक्षा परिणाम 18 जून 2018
काउंसलिंग का पहला चरण 03, 04, 05, 06 जुलाई 2018
काउंसलिंग का दूसरा चरण 2 अगस्त 2018
काउंसलिंग का तीसरा चरण 4 सितम्बर 2018
ओपन काउंसलिंग 27 सितम्बर 2018

AIIMS आवेदन-पत्र 2018 (Application Form)

  • छात्र AIIMS 2018 के आवेदन-पत्र (AIIMS Application Form 2018) केवल ऑनलाइन माध्यम से ही भर सकते है|
  • आवेदन के लिए किसी भी प्रकार का ऑफलाइन मोड उपलब्ध नहीं कराया जायेगा|
  • छात्र अपनी सभी निजी जानकारियां ध्यानपूर्वक भरे और तभी आवेदन-पत्र को जमा कराये|
  • आवेदन पत्र भरते समय छात्र को परीक्षा केंद्र चुनने का अधिकार है|
  • आवेदन पत्र मे छात्रों को शैक्षिक योग्यता एवं अपने पते का विवरण भरना होगा |
  • छात्रों को आवेदन पत्र मे अपने अंगूठे के निशान, हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ की स्कैन कॉपी को अपलोड करना होगा |
  • छात्रों को आवेदन पत्र में सुधार करने की अनुमति भी दी जाएगी |
  • आवेदन-पत्र भरने के बाद छात्र आवेदन-पत्र की प्रिंट आउट लेना ना भूले|

आवेदन शुल्क:

  • छात्र आवेदन-पत्र का शुल्क ऑनलाइन मोड से जमा करा सकते है|
  • आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग द्वारा जमा किया जायेगा|
  • आवेदन शुल्क की पूरी जानकारी सभी वर्गों के लिए निचे दिया गया है:
वर्ग शुल्क
सामान्य/ओबीसी: दोनों क्रीमी एवं नॉन-क्रीमी लेयर्स 1500 रू
अनुसूचित जाति (एससी)/अनुसूचित जनजाति (एसटी) 1200 रू
PWBD छूट प्राप्त
AIIMS 2018 आवेदन पत्र कैसे भरें – यहाँ देखें

आवेदन करने के लिए पात्रता (Eligibility)

आवेदन करने से पहले छात्र अपनी पात्रता को जाँच ले|

  • राष्ट्रीयता: भारतीय मूल, ओसीआई (भारत के विदेशी नागरिक) एवं विदेशी नागरिक इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है |
  • आयु सीमा: छात्र की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए 31 दिसम्बर 2018 तक| जो छात्र 2 जनवरी 2002 या उसके बाद पैदा हुए है वे इस परीक्षा को नहीं दे सकते|
  • शैक्षिक योग्यता: छात्रों को 10+2/समकक्ष परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीण करनी होगी |
  • विषय: छात्रों को उपर दी गयी परीक्षा भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव-विज्ञान एवं अंग्रेजी विषयों मे पास करना जरुरी है|
  • न्यूनतम अंक: छात्रों को 10+2/समकक्ष परीक्षा न्यूनतम 60% अंक (सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग) एवं 50% अंक (आरक्षित वर्गों के लिए) के साथ उत्तीण करना होगा|
  • जो छात्र 12वीं/ समकक्ष परीक्षा मे पढ़ रहे है वे छात्र भी इस परीक्षा को दे सकते है|

AIIMS परीक्षा का प्रारूप 2018 (Exam Pattern)

इस परीक्षा का प्रारूप नीचे दिया गया हैं |

  • परीक्षा का माध्यम: यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम (Computer Based Test) से आयोजित कराई जाएगी |
  • परीक्षा की अवधि: पुरी परीक्षा के लिए 3 ½ घंटे का समय दिया जायेगा|
  • परीक्षा पाली: यह परीक्षा दो पाली मे करायी जाएगी| प्रथम पाली (9:AM to 12:30PM) एवं दूसरी पाली (3:00 PM to 6:30 PM)|
  • प्रश्नों के प्रकार: परीक्षा मे बहु वैकल्पिक प्रशन पूछे जायेंगे |
  • प्रश्नों की संख्या: परीक्षा मे कुल 200 प्रश्न पूछे जायेंगे|
  • भाषा: यह परीक्षा अंग्रेज़ी एवं हिंदी भाषा मे पूछी जाएगी |
  • मार्किंग स्कीम: सही उत्तर के लिए छात्र को 1 अंक दिया जायेगा |
  • नेगेटिव मार्किंग: परीक्षा मे गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जायेंगे |
विषय कुल प्रश्न
रसायन विज्ञान 60
भौतिक विज्ञान 60
जीव विज्ञान (बॉटनी और जूलॉजी) 60
सामान्य ज्ञान/ Aptitude 20
पूर्णांक 200

AIIMS पाठ्यक्रम (Syllabus)

AIIMS का पाठ्यक्रम 10+2 स्कीम/इंटरमीडिएट विज्ञान के तहत 12वीं कक्षा स्तर का होगा| पाठ्यक्रम मे भौतिक विज्ञान, रसायनिक विज्ञान, जीव विज्ञान एवं सामान्य ज्ञान/अप्तितुदे (Aptitude) विषय शामिल होंगे |

परीक्षा की तैयारी

  • छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे पहले पाठ्यक्रम एवं परीक्षा का प्रारूप की पूरी जानकारी हो |
  • एक सही समय सारणी तैयार करे एवं सभी विषयों को बराबर समय दें|
  • सही किताबों का चयन करें एवं पुराने वर्षो के प्रश्न पत्रों को भी जरुर देखें|
  • कठिन सवालों की सूची तैयार करके अपने अध्यापकों से विचार विमर्श करें|
  • परीक्षा के दिनों मे अपनी सेहत का ध्यान अवश्य रखें|

आरक्षित सीटें (Seat Reservation)

हम यहाँ पर AIIMS के कुछ प्रतिष्टित संस्थानों के लिए आरक्षित सीटों का विवरण दे रहे है:

संस्था कुल सीटें यू.आर. ओबीसी अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति विदेशी
ऐम्स, नई दिल्ली 100 50 27 15 8 7
ऐम्स, भुवनेश्वर 100 50 27 15 8
ऐम्स, भोपाल 100 50 27 15 8
ऐम्स, पटना 100 50 27 15 8
ऐम्स, जोधपुर 100 50 27 15 8
ऐम्स, ऋषिकेश 100 50 27 15 8
ऐम्स, रायपुर 100 50 27 15 8
ऐम्स, नागपुर 50 25 13 8 4
ऐम्स, गुंटूर 50 25 13 8 4
पूर्णांक 807 400 215 121 64

AIIMS प्रवेश-पत्र 2018 (Admit Card)

जिन छात्रों ने सफलतापूर्वक आवेदन पत्र जमा किए है वे छात्र AIIMS 2018 के प्रवेश पत्र  (AIIMS Admit Card 2018) ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड कर सकते है| छात्र प्रवेश पत्र को 10 मई 2018 से वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है| किसी भी छात्र को प्रवेश पत्र पोस्ट द्वारा नहीं भेजा जायेगा| प्रवेश-पत्र के बिना छात्र को परीक्षा कक्ष मे आने नहीं दिया जायेगा| प्रवेश-पत्र मे छात्र का अनुक्रमांक, परीक्षा का केंद्र, परीक्षा का दिन एवं दिनांक उल्लेख होंगे|

परीक्षा केन्द्रों की सूचि के लिए यहाँ क्लिक करें |

AIIMS परीक्षाफल 2018 (Result)

AIIMS 2018 का परीक्षाफल (AIIMS Result 2018) 18 जून 2018 को घोषित किया जायेगा| छात्र परीक्षाफल को केवल ऑनलाइन माध्यम से ही देख सकता है| छात्रों को अपना परिणाम देखने के लिए अपनी निजी जानकारी जैसे आई.डी, पासवर्ड एवं सुरक्षा कोड दर्ज करना होगा| परीक्षाफल के अनुसार ही एक अलग से मेरिट सूची तैयार की जाएगी| AIIMS की रैंक वर्गों के अनुसार तैयार की जाएगी |

AIIMS कट-ऑफ (Cut-Off)

कट-ऑफ अंक वे अंक होते है जिन्हें छात्रों को परीक्षा को क्वालीफाई करने के लिए हासिल करने होते है| यहाँ पर हम एक अनुमान के साथ कट-ऑफ दे रहे है:

वर्ग कटऑफ
सामान्य वर्ग 50%
अन्य पिछड़ा वर्ग 45%
अनूसूचित जाति/अनूसूचित जनजाति 40%
शरीर से अक्षम लोग कट-ऑफ संबंधित वर्ग के

AIIMS काउंसलिंग 2018 (Counselling)

मेरिट सूचि के आधार पर छात्रों को काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए बुलाया जायेगा| सभी 7 एम्स संस्थानों के लिए काउंसलिंग अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली द्वारा कराई जाएगी | यह काउंसलिंग ऑफलाइन मोड से की जाएगी | छात्रों को कॉल लैटर मे दर्ज दिनांक एवं केंद्र पर उपस्थित होना होगा जिसके अंतर्गत उन्हें काउंसलिंग की प्रक्रिया को पूरा करना पड़ेगा| अपनी रैंक के अनुसार छात्रों को अपनी पसंद के कॉलेज को चुनना होगा| सीटों का आवंटन सीटों की उपलब्धता, छात्र की रैंक एवं भरे हुए विकल्पो पर किया जायेगा| प्रवेश के लिए छात्रों को आवंटित कॉलेज मे उपस्थित होना पड़ेगा|

अगर छात्र AIIMS (ऐम्स) 2018 सम्बंधित कोई भी प्रश्न पूछना चाहतें है तो नीचे दिए गए बॉक्स मे अपना प्रश्न लिखें |

The post ऐम्स 2018 (AIIMS 2018) – हिंदी appeared first on SarvGyan.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 24314

Trending Articles