उत्तराखंड पॉलिटेक्निक काउंसलिंग (Uttarakhand Polytechnic 2017 Counselling) सीट आवंटन परिणाम प्रथम चरण के लिए घोषित कर दिया गया हैं | उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा बोर्ड (UBTER) के द्वारा उत्तराखंड पॉलिटेक्निक परीक्षा का आयोजन किया जाता है | उत्तराखंड पॉलिटेक्निक परीक्षा (Uttarakhand Polytechnic) को संयुक्त इंजीनियरिंग परीक्षा पॉलिटेक्निक (Uttarakhand JEEP) के नाम से भी जाना जाता है | JEEP एक राज्य स्तरीय पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा है जिसके द्वारा इंजीनियरिंग, फार्मेसी, फैशन डिजाइनिंग तथा अन्य डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन मिलता है | इस लेख के द्वारा हम आपको JEEP 2017 (Uttarakhand Polytechnic) जीप के बारे में जानकारी प्राप्त करा रहे हैं |
Uttarakhand Polytechnic 2017 अधिसूचना:
उत्तराखंड पॉलिटेक्निक काउंसलिंग 2017 का सीट आवंटन परिणाम प्रथम चरण के लिए घोषित कर दिया गया हैं | अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कर्रें |
उत्तराखंड पॉलिटेक्निक की काउंसलिंग (Uttarakhand Polytechnic 2017 Counselling) 6 जुलाई 2017 से आरम्भ हो जाएगी | अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कर्रें |
Uttarakhand Polytechnic (JEEP) admit card 2017 is available for download. Click here to download your admit card.
JEEP 2017 काउंसलिंग
मेरिट सूची प्रकाषित होने के बाद, जीप 2017 काउंसलिंग (JEEP 2017 Counselling) आरम्भ होगी | काउंसलिंग प्रक्रिया 6 जुलाई 2017 से शुरू हो जाएगी | काउंसलिंग प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा करायी जाएगी | छात्रों को अलग से कॉल लैटर नहीं भेजे जाएंगे | काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान छात्र अपने मूल दस्तावेज अपने साथ लायें |
काउंसलिंग के लिए दस्तावेज:
- 10वीं परीक्षा की मार्क शीट और पासिंग सर्टिफिकेट
- 12वीं परीक्षा की मार्क शीट और पासिंग सर्टिफिकेट (अगर जरूरी हो)
- JEEP 2017 प्रवेश-पत्र
- JEEP 2017 रैंक कार्ड
- श्रेणी सर्टिफिकेट
- मूल निवास प्रमाण पत्र
Uttarakhand Polytechnic 2017 आवेदन पत्र
उत्तराखंड पॉलिटेक्निक (जीप) 2017 आवेदन पत्र (Uttarakhand Polytechnic 2017 Application Form) ऑफलाइन माध्यम द्वारा प्राप्त किए जा सकते हैं | छात्रों को आवेदन पत्र राज्य के पॉलिटेक्निक संस्थानों से 16 जनवरी 2017 से मिलने आरम्भ होंगे | सामान्य श्रेणी के छात्रों को 800 रु. तथा आरक्षित श्रेणी के छात्रों को 500 रु. आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा | आवेदन पत्र भरने के बाद, छात्र आवेदन पत्र को नजदीकी पॉलिटेक्निक संसथान में नीचे दिए गए पते पर जमा कराएं |
Uttarakhand Board of Technical Education,
Sunhara Road, Kashopur, Roorkee-247667
Haridwar, Uttarakhand
आवेदन पत्र भरने का तरीका (How to Apply)
आवेदन पत्र निम्नलिखित तरीको से भरा जा सकता है:
चरण-1: आवेदन पत्र प्राप्त करें (Obtain Application Form)
चरण-2: विवरण भरें (Fill Details)
चरण-3: दस्तावेजों को संलग्न करें (Attach Documents)
चरण-4: आवेदन पत्र जमा करें (Submit Application)
चरण-1: आवेदन पत्र प्राप्त करें
सबसे पहले छात्र आवेदन पत्र को अपने नजदीकी पॉलिटेक्निक संस्थानों द्वारा प्राप्त करें | राज्य से बहर रह रहे छात्र आवेदन पत्र को डाक के द्वारा भी प्राप्त कर सकते हैं |
चरण-2: विवरण भरें
आवेदन पत्र प्राप्त होने का बाद, आवेदन पत्र में अपना व्यक्तिगत, शैक्षिक, कोर्स, निवास तथा अन्य विवरण भरें | छात्र आवेदन पत्र को केवल काले बाल पेन के द्वारा ही भरें | आवेदन पत्र में निर्धारित स्थान पर छात्र अपना तथा अपने अभिभावक का हस्ताक्षर जरुर करवा लें |
चरण-3: दस्तावेजों को संलग्न करें
आवेदन पत्र में 3.5 से.मी. X 4.5 से.मी. आकार की फोटोग्राफ चिपकाए तथा अन्य जरूरी दस्तावेजों को आवेदन पत्र में संलग्न करें |
चरण-4: आवेदन पत्र जमा करें
आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरने तथा दस्तावेज संलग्न के बाद, आवेदन पत्र को डाक द्वारा या स्वयं जाकर ऊपर दिए हुए पते पर जमा करा दें | छात्र आवेदन पत्र को फोटोकॉपी अपने पास जरुर रखें |
आवेदन करने के लिए पात्रता (Eligibility)
- इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है |
- डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी में आवेदन के लिए छात्रों को 10वीं तथा समकक्ष परीक्षा भौतिकी तथा गणित विषयों के साथ उत्तीर्ण करना जरूरी है |
- 10वीं तथा समकक्ष परीक्षा में कम से कम 35% अंक प्राप्त करना जरूरी है |
Check: JEEP Eligibility (In Detail)
महत्वपूर्ण तिथियाँ (Dates)
- आवेदन पत्र उपलब्ध – 16 जनवरी 2017
- आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि – 31 मार्च 2017
- प्रवेश-पत्र आवंटन – 27 अप्रैल 2017
- परीक्षा तिथि – 7 मई 2017 (Group E & P) एवं 8 मई 2017 (Group H,M,G,T,A)
- परीक्षाफल घोषित – 31 मई 2017
- काउंसलिंग प्रारंभ – 6 जुलाई 2017
Check: JEEP Exam Dates (In Detail)
परीक्षा का प्रारूप (Exam Pattern)
परीक्षा का प्रारूप, प्रत्येक कोर्स के लिए अलग होगा | “E” समूह के प्रश्नपत्र में गणित, रसायन तथा भौतिकी विषयों से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाएंगे | पाठ्यक्रम 9वीं तथा 10वीं कक्षा के विषय सम्मिलित होंगे | प्रश्नपत्र को हल करने के लिए तीन घंटे का समय दिया जाएगा | प्रश्नपत्र में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे | प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा | इस परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी|
Check: JEEP Exam Pattern (In Detail)
Uttarakhand Polytechnic 2017 प्रवेश-पत्र
उत्तराखंड पॉलिटेक्निक (JEEP) 2017 प्रवेश-पत्र (Uttarakhand Polytechnic 2017 Admit Card) छात्रों को परीक्षा से 15 दिन पहले डाक के द्वारा भेज दिए जाएंगे | छात्र प्रश्न-पत्र को आधिकारिक लिंक द्वारा भी डाउनलोड कर सकते हैं | प्रवेश-पत्र अप्रैल 2017 के दूसरे सप्ताह से मिलने आरम्भ हो जाएंगे | प्रवेश-पत्र में छात्र का नाम, अनुक्रमांक संख्या, जन्मतिथि, परीक्षा तिथि तथा परीक्षा केंद्र की जानकारी निहित होगी|
Uttarakhand JEEP 2017 परीक्षाफल
परीक्षाफल के साथ-साथ मेरिट सूची को भी प्रकाषित किया जाएगा | उत्तराखंड पॉलिटेक्निक (जीप) 2017 परीक्षाफल (Uttarakhand Polytechnic 2017 Result) 31 मई 2017 में घोषित किया जाएगा | परीक्षाफल घोषित होने के बाद, मेरिट सूची के आधार पर छात्रों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा|
अगर छात्र JEEP 2017 (उत्तराखंड पॉलिटेक्निक) से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है तो नीचे दिए गए बॉक्स में पूछ सकते हैं |
The post उत्तराखंड पॉलिटेक्निक (JEEP 2017) – Hindi appeared first on SarvGyan.